दिव्या द्विवेदी
दिव्या द्विवेदी भारतीय उपमहाद्वीप की दार्शनिक हैं. आपने सत्ता मीमांसा (Ontology), आख्यान शास्त्र (Narratology) और राजनीतिक दर्शन पर शोध तथा लेखन किया है. आप Narratology और Ideology की संपादक हैं. आपने शाज मोहन के साथ Gandhi and Philosophy: On Theological Anti-politics (ब्लूम्सबरी ऐकडेमिक, यूके, 2019) प्रकाशित की है.