जे रेघू

जे रेघू केरल के राजनीतिक सिद्धांतकार और जन बुद्धिजीवी हैं. आपने करियर की शुरुआत में आरंभिक भारतीय नारीवादी लेखन का मलयालम में अनुवाद किया. आपके बाद के शोध केरल में जाति और राजनीतिक संरचनाओं पर केंद्रित हैं और साथ ही अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों में इन विषयों पर व्याख्यान दिए हैं.