सीमा चिश्ती
सीमा चिश्ती दिल्ली में रहने वाली एक लेखिका और पत्रकार हैं. उन्होंने 1990 से प्रिंट, रेडियो और टेलीविजन, अंग्रेजी और हिंदी में काम किया है. वह बीबीसी इंडिया की दिल्ली संपादक और इंडियन एक्सप्रेस में उप संपादक रहीं. वह नोट बाय नोट: द इंडिया स्टोरी (1947-2017), की सह-लेखिका हैं जिसमें स्वतंत्र भारत का एक इतिहास, जिसे साल दर साल हिंदी फिल्मी संगीत के साथ दर्ज किया गया है. उसकी यह कोशिश एक बड़े और विविध देश में परिवर्तन के कई पहलुओं को छेड़ने, खोलने और फिर व्याख्या करने में मदद करने की रहती है.