अजीज थारूवन

अजीज थारूवन कोझीकोड के फारूक कॉलेज में सहायक प्रोफेसर और मलयालम विभाग के प्रमुख हैं. आपने केरल भाषा संस्थान में संपादक और जनजातीय अध्ययन और अनुसंधान संस्थान में सहायक निदेशक के रूप में कार्य किया है और कई पुस्तकों के लेखक हैं. आपकी पुस्तक वायनादम रामायणम के लिए आंबेडकर राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार मिला है.