ओशीन शिवा
ओशीन शिवा तमिलनाडु की एक बहु आयामी कलाकार है, जो वर्तमान में गोवा में रहती हैं. अतियथार्थवाद, काल्पनिक कथाओं और विज्ञान कथाओं के नजरिए से वो मिथकीय कथाओं और उनकी दलित और तमिल अस्मिता में निहित एक अक्रामक, विद्रोही महिला शक्ति के कल्पना लोक का निर्माण करती हैं.