डॉ. प्रकाश कसवां

डॉ. प्रकाश कसवां यूनिवर्सिटी ऑफ कनेक्टिकट में राजनैतिक विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर और यूनिवर्सिटी के मानव अधिकार संस्थान के आर्थिक और सामाजिक अधिकार शोध कार्यक्रम (इकनॉमिक एंड सोशल राइट्स रिसर्च प्रोग्राम) के सह-निदेशक हैं. उनकी पहली किताब डेमोक्रेसी इन दी वुड्स, ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस द्वारा 2017 में प्रकाशित की गई. डॉ. कसवां के द्वारा संपादित किताब “भारत में जलवायु न्याय” केम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस द्वारा 2022 में प्रकाशित की जाएगी.