निखिल धर्मराज
निखिल धर्मराज हाल ही में हार्वर्ड विश्वविद्यालय से स्नातक हुए हैं. वह हिंसा और असमानता के अंतरराष्ट्रीय ढांचे के भीतर समकालीन एआई सिस्टम को स्थापित करने में रुचि रखते हैं. भारत में डिजिटल निगरानी पर अपनी थीसिस परियोजना के लिए, जिसका उद्देश्य एआई नैतिक पेचीदगियों का पता लगाना था, धर्मराज एनजीओ कारवां-ए-मोहब्बत, असीम इंडिया और इंटरनेट फ्रीडम फाउंडेशन के साथ जुड़े और शोध किया.