अभिज्योति चक्रवर्ती

अभिज्योति चक्रवर्ती लेखक हैं जिनका काम न्यू यॉर्कर, द नेशन, द गार्जियन, हेज़लिट और टाइम्स लिटरेरी सप्लीमेंट में प्रकाशित है. वह आयोवा राइटर्स वर्कशॉप में प्रोवोस्ट के फेलो थे और फिक्शन के लिए उन्हें दीना डेविडसन फ्रीडमैन पुरस्कार मिला है.