Thanks for reading The Caravan. If you find our work valuable, consider subscribing or contributing to The Caravan.
21 अगस्त को हजारों की संख्या में दलित आंदोलनकारियों ने दिल्ली के रामलीला मैदान से तुगलकाबाद तक मार्च किया. आंदोलनकारी तुगलकाबाद स्थित 15वीं शताब्दी के संत रविदास मंदिर को गिराए जाने का विरोध कर रहे थे. सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद 10 अगस्त को दिल्ली विकास प्राधिकरण ने यह मंदिर गिरा दिया था. अखिल भारतीय संत शिरोमणी गुरु रविदास मंदिर संयुक्त संरक्षण समिति के तत्वावधान में देशभर के दलित संगठनों ने आंदोलन में भाग लिया और रविदास मंदिर को दुबारा उसी स्थान पर बनाए जाने की मांग की. मंदिर गिराए जाने के तीन दिन बाद 13 अगस्त को पंजाब में रविदासिया समुदाय ने आंदोलन किया. दिल्ली की रैली की अगुवाई भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने की. मंदिर स्थल से कुछ देर पहले पुलिस ने आंदोलनकारियों को रोका और बाद में चंद्रशेखर और अन्य 50 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आंदोलनकारियों पर आंसू गैस से हमला भी किया.