एलबी टेरेस का एक नजारा. यह शहर की बची कुछ खुली जगहों में से है जहां स्केटबोर्डिंग ग्रुप इकट्ठा होते हैं.
एक क्वारर्टर पाइप रैंप (इसे स्केटबोर्डिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है) जिसे स्केटर्सों ने डिजाइन किया है.
तेनजिंग भूटिया के स्केटबोर्ड की एक तस्वीर जिसमें लिखा है, "From Addicted to Konnected" उनकी अपनी स्केटबोर्डिंग यात्रा को बयां करता है.
25 साल के तेनजिंग भूटिया के सीने पर टैटू है. तेनजिंग लंबे समय तक नशे की गिरफ्म में रहे. उन्हें इससे निजात पाना मुश्किल लग रहा था. जल्द ही उन्होंने स्केटिंग करना शुरू कर दिया. समुदाय परिवार की तरह हो गया : उनके बारे में सोचने लगा, उनकी देखभाल करने लगा. अब वह नशे की कैद से आजाद हैं. स्केटबोर्डिंग ने उनके जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
अचानक हुई बारिश से बच कर भागता हुआ स्केटिंग करने के लिए जगह की तलाश कर रहा युवाओं का एक ग्रुप.
कमेंट