मिजोरम में रहने वाले यहूदियों का जीवन और उनके रीति-रिवाज

24 नवंबर 2022
View Gallery
म्यांमार के कलायम्यो में तलपियोट यहूदी प्रार्थना स्थल में प्रार्थना के दौरान मचिट्ज़ा के दूसरी तरफ से देखती महिलाएं, यह कुछ यहूदी मंदिरों में महिलाओं से पुरुषों को अलग करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला पारंपरिक तरीका है. मेचिट्जा का उपयोग रूढ़िवादी यहूदी धर्म की उन परंपराओं में से एक था जो पूर्वोत्तर भारत और म्यांमार में “लुप्तप्राय जनजातीय” समुदायों द्वारा अपनाया गया था.
म्यांमार के कलायम्यो में तलपियोट यहूदी प्रार्थना स्थल में प्रार्थना के दौरान मचिट्ज़ा के दूसरी तरफ से देखती महिलाएं, यह कुछ यहूदी मंदिरों में महिलाओं से पुरुषों को अलग करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला पारंपरिक तरीका है. मेचिट्जा का उपयोग रूढ़िवादी यहूदी धर्म की उन परंपराओं में से एक था जो पूर्वोत्तर भारत और म्यांमार में “लुप्तप्राय जनजातीय” समुदायों द्वारा अपनाया गया था.
आइजॉल में खोवेइवे सियोन सिनेगॉग में रखी एक यहूदी प्रार्थना पुस्तक.. आइजॉल में खोवेइवे सियोन सिनेगॉग में रखी एक यहूदी प्रार्थना पुस्तक..
आइजॉल में खोवेइवे सियोन सिनेगॉग में रखी एक यहूदी प्रार्थना पुस्तक.
आइजॉल में खेई हुई जनजाति के एक सदस्य बेन त्ज़ियन फनाई का अंतिम संस्कार. मुझे बताया गया था कि मृत व्यक्ति की आंखों पर रखे गए सिक्के उस अनुष्ठान का हिस्सा थे जो इस क्षेत्र में अन्य यहूदियों द्वारा किया जाता था.. आइजॉल में खेई हुई जनजाति के एक सदस्य बेन त्ज़ियन फनाई का अंतिम संस्कार. मुझे बताया गया था कि मृत व्यक्ति की आंखों पर रखे गए सिक्के उस अनुष्ठान का हिस्सा थे जो इस क्षेत्र में अन्य यहूदियों द्वारा किया जाता था..
आइजॉल में खेई हुई जनजाति के एक सदस्य बेन त्ज़ियन फनाई का अंतिम संस्कार. मुझे बताया गया था कि मृत व्यक्ति की आंखों पर रखे गए सिक्के उस अनुष्ठान का हिस्सा थे जो इस क्षेत्र में अन्य यहूदियों द्वारा किया जाता था.
“लुप्तप्राय जनजाति” समूह के एक सदस्य बेन त्जियन फनाई को आइज़ोल में एक अंतिम संस्कार में दफनाया गया था. मिजोरम में इन समुदायों के कई सदस्यों की तरह फनाई का जन्म एक ईसाई परिवार में हुआ था और बाद में उन्होंने यहूदी धर्म अपना लिया.. “लुप्तप्राय जनजाति” समूह के एक सदस्य बेन त्जियन फनाई को आइज़ोल में एक अंतिम संस्कार में दफनाया गया था. मिजोरम में इन समुदायों के कई सदस्यों की तरह फनाई का जन्म एक ईसाई परिवार में हुआ था और बाद में उन्होंने यहूदी धर्म अपना लिया..
“लुप्तप्राय जनजाति” समूह के एक सदस्य बेन त्जियन फनाई को आइज़ोल में एक अंतिम संस्कार में दफनाया गया था. मिजोरम में इन समुदायों के कई सदस्यों की तरह फनाई का जन्म एक ईसाई परिवार में हुआ था और बाद में उन्होंने यहूदी धर्म अपना लिया.
मिजोरम की राजधानी आइजॉल में ईसाई आबादी बहुमत में है. इस क्षेत्र में यहूदी समुदाय में कई लोग ईसाई धर्म से परिवर्तित हुए हैं.. मिजोरम की राजधानी आइजॉल में ईसाई आबादी बहुमत में है. इस क्षेत्र में यहूदी समुदाय में कई लोग ईसाई धर्म से परिवर्तित हुए हैं..
मिजोरम की राजधानी आइजॉल में ईसाई आबादी बहुमत में है. इस क्षेत्र में यहूदी समुदाय में कई लोग ईसाई धर्म से परिवर्तित हुए हैं.
सब्बाथ थांगा (बाएं) आइज़ोल में शाब्बत सेवाओं के दौरान शालोम त्ज़ियन यहूदी प्रार्थना स्थल के अन्य सदस्यों के साथ एक प्रार्थना पुस्तक पढ़ते हुए. थंगा का जन्म म्यांमार में हुआ था और वह लॉस्ट ट्राइब मंडली से यहूदी धर्म की प्रथाओं को सीखने के लिए आइजॉल आया था.. सब्बाथ थांगा (बाएं) आइज़ोल में शाब्बत सेवाओं के दौरान शालोम त्ज़ियन यहूदी प्रार्थना स्थल के अन्य सदस्यों के साथ एक प्रार्थना पुस्तक पढ़ते हुए. थंगा का जन्म म्यांमार में हुआ था और वह लॉस्ट ट्राइब मंडली से यहूदी धर्म की प्रथाओं को सीखने के लिए आइजॉल आया था..
सब्बाथ थांगा (बाएं) आइज़ोल में शाब्बत सेवाओं के दौरान शालोम त्ज़ियन यहूदी प्रार्थना स्थल के अन्य सदस्यों के साथ एक प्रार्थना पुस्तक पढ़ते हुए. थंगा का जन्म म्यांमार में हुआ था और वह लॉस्ट ट्राइब मंडली से यहूदी धर्म की प्रथाओं को सीखने के लिए आइजॉल आया था.

डेनियल टेप्पर न्यू यॉर्क के फोटोग्राफर और पत्रकार हैं.

Keywords: Judaism in India Jews Israel religion Mizoram Northeast India
कमेंट