उच्च ज्वार के दौरान अलग दिखाई देता एक जलमग्न पेड़.
मौसुनी द्वीप पर छप्पर की छतें नीची रखी जाती हैं, ताकि तेज चक्रवाती हवाएं उसे उड़ाकर न ले जाएं.
मौसुनी द्वीप बंगाल की खाड़ी के किनारे स्थित सीमावर्ती द्वीपों में से एक है और अक्सर समुद्र के स्तर में वृद्धि के कारण पारिस्थितिक आपदाओं से घिरा रहता है.
गिरी हुई टहनियों और शाखाओं का उपयोग मिट्टी से बनी झोंपड़ी की दीवारों की बाड़ लगाने के लिए किया जाता है.
सुंदरवन के लोगों के लिए जीवन अनिवार्य रूप से समुद्र से जुड़ा हुआ है, मछली पकड़ना उनकी आजीविका का मुख्य स्रोत है.
कमेंट