कही देबे संदेस : जाति भेदभाव को पर्दे पर उतारने वाली पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म

14 दिसंबर 2022
View Gallery
फिल्म कही देबे संदेस का एक दृश्य जिसमें एक जमींदार एक भूमि विवाद को लेकर पुजारी से बात कर रहा है.
फिल्म कही देबे संदेस का एक दृश्य जिसमें एक जमींदार एक भूमि विवाद को लेकर पुजारी से बात कर रहा है.
नायक नयनदास का पिता चरणदास. यह फिल्म के मुख्य पात्रों में से एक है.. नायक नयनदास का पिता चरणदास. यह फिल्म के मुख्य पात्रों में से एक है..
नायक नयनदास का पिता चरणदास. यह फिल्म के मुख्य पात्रों में से एक है.
नयनदास और जमींदार की बहन रूपा के बीच बचपन की दोस्ती को दर्शाता एक दृश्य.. नयनदास और जमींदार की बहन रूपा के बीच बचपन की दोस्ती को दर्शाता एक दृश्य..
नयनदास और जमींदार की बहन रूपा के बीच बचपन की दोस्ती को दर्शाता एक दृश्य.
ऊंची जाति का जमींदार और उसकी पत्नी दुलारी.. ऊंची जाति का जमींदार और उसकी पत्नी दुलारी..
ऊंची जाति का जमींदार और उसकी पत्नी दुलारी.
फिल्म में एक गीत जहां नयनदास अपने गांव के बारे में सोचते हुए उसकी प्राकृतिक छटा को याद करता है.. फिल्म में एक गीत जहां नयनदास अपने गांव के बारे में सोचते हुए उसकी प्राकृतिक छटा को याद करता है..
फिल्म में एक गीत जहां नयनदास अपने गांव के बारे में सोचते हुए उसकी प्राकृतिक छटा को याद करता है.
फिल्म के फोटोग्राफर आरवी गाडेकर (बाएं) फिल्म के निर्देशक मनु नायक (दाएं) और उनके दोस्त एमबी राज.. फिल्म के फोटोग्राफर आरवी गाडेकर (बाएं) फिल्म के निर्देशक मनु नायक (दाएं) और उनके दोस्त एमबी राज..
फिल्म के फोटोग्राफर आरवी गाडेकर (बाएं) फिल्म के निर्देशक मनु नायक (दाएं) और उनके दोस्त एमबी राज.

आयुष चंद्रवंशी छत्तीसगढ़ में स्थित एक स्वतंत्र फोटोग्राफर और फिल्म निर्माता हैं. वह रायपुर के कॉन्फ्लिक्टोरियम में क्यूरेटर और प्रोजेक्ट एंकर भी हैं. उनकी परियोजनाएं समकालीन सामाजिक प्रासंगिकता के प्रश्नों की जांच के लिए दृश्य माध्यमों का उपयोग करते हुए विविध समुदायों और वैकल्पिक संस्कृतियों का पता लगाती हैं. उनका काम यहां देखा जा सकता है: http://AAYUSCHANDRAWANSHI.COM/

Keywords: Chattisgarh regional language regional film industry Indie film-makers
कमेंट