2013 में शिवम शंकर सिंह ने, जो तब कॉलेज के छात्र थे, 2014 में होने वाले राष्ट्रीय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव अभियान में मदद की. उन्होंने 2015 में कॉलेज से स्नातक किया और 2016 में आधिकारिक रूप से बीजेपी के लिए काम करना शुरू किया. सिंह बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शीर्ष विचारक राम माधव के सानिध्य में काम करते थे. सिंह ने डेटा एनालिटिक्स और सोशल मीडिया जैसे क्षेत्रों में काम किया. मार्च 2018 में उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. एक ब्लॉग पोस्ट में सिंह ने बताया कि उन्होंने विपक्ष और मीडिया के खिलाफ पार्टी के भ्रामक बयानों, राजनीतिक असंतोष, फर्जी खबरों के प्रसार और हिंदू बहुमत के जानबूझकर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण सहित अन्य कारणों से पार्टी छोड़ दी है.
भारतीय राजनीति का रूप तेजी से दक्षिणपंथी होता जा रहा है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पहले दक्षिणपंथी संगठनों के सदस्य थे लेकिन अब वाम खेमे में आ गए हैं या कम से कम दक्षिणपंथ से दूर हुए हैं. ऐसा क्यों होता है? कौन सी घटनाएं, परिस्थितियां और विचार उनके निर्णयों को आकार देती हैं? शिकागो विश्वविद्यालय में डॉक्टरेट के छात्र अभिमन्यु चंद्रा ने कारवां के लिए इंटरव्यू की एक श्रृंखला में इन बदलावों का पता लगाने का प्रयास किया है. चंद्रा ने सिंह से उन निर्णायक कारणों के बारे में जिसके चलते अंतत: उन्होंने इस्तीफा दे दिया और बीजेपी के भीतर रहते हुए सरकार से मोहभंग के बारे में बात की.
अभिमन्यु चंद्रा: आपको बीजेपी से इस्तीफा दिए दो साल हो गए हैं. क्या अब पार्टी के बारे में आपकी राय में कोई बदलाव आया है या वही है?
शिवम शंकर सिंह: मैं तो यही कह सकता हूं कि बीजेपी ने पिछले दो सालों में व्यवस्था के भीतर अधिक घुसपैठ कर ली है. शुरू में बीजेपी सिर्फ एक राजनीतिक पार्टी थी. अब यह मामला नहीं है. अब वह केवल एक राजनीतिक पार्टी [होने] से आगे बढ़ गई है. न्यायपालिका जिस तरह के फैसले सुना रही है उससे आपको अंततः जो देखने को मिलता है वह यह है कि एक राजनीतिक दल ने देश को अपने कब्जे में कर लिया है.
न्यायपालिका, बीजेपी के अंदर और बाहर, मीडिया द्वारा घुटने टेक देने की परिघटना नई है. यह 2019 के बाद की परिघटना है. अगर आप कोरोनोवायरस के हालात को देखें, जिस तरह से यह सब घट रहा है, मोदी जी की जिस तरह की फैन फॉलोइंग है, वह एक राजनीतिक पार्टी की बजाए एक कल्ट की तरह है.
कमेंट