किताब घर : जुलाई-सितंबर 2025

किताब घर : जुलाई-सितंबर 2025

03 July, 2025

Book 1

एक था जाँस्कर

लेखक - अजय सोडानी

अजय अपनी इस यात्रा-कथा में प्रकृति के पक्ष को सभी के सामने रखते हैं. वह लद्दाख के जॉस्कर की यात्रा करते हैं जो हमलावरों और पर्यटकों, दोनों की नज़र से बची रही है. इसी कारण से यह जगह विकास के मामले में भी पीछे रही लेकिन अपनी जीवन शैली और संस्कृति से जुड़ी रही. उन्होंने अपना यह सफ़र साल 2013 की जुलाई में शुरू किया था. उनके इस यात्रावृत में जितना रोमांच है उतना ही इतिहास और संस्कृति का ज्ञान भी है. अजय ने सफ़रगोई की ताज़गी, कहानी कहने का एक नया तरीका भी ईज़ाद किया है.