Book 1
शूद्र : एक नये पथ की परिकल्पना
संपादन : कांचा ईलैय्या शेफर्ड और कार्तिक राजा करुप्पुसामी
भारत में शूद्रों की स्थिति पर आधारित यह किताब उनकी दुर्दशा के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, आध्यात्मिक और दार्शनिक आयामों को सामने लाने की कोशिश करती है. यह उनकी वर्तमान स्थिति का मूल्याकंन करते हुए भविष्य की राह सुझाती है. भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था में पीछे छूट चुके इस वर्ग के साथ जारी भेदभाव और इसके रोकथाम के उपायों के साथ-साथ मुख्यधारा में लाने के विचारों को इस किताब में विस्तार से बताया गया है.