30 जुलाई 2020 ब्रिटिश नागरिक जगतार सिंह जोहल की गिरफ्तारी को 1000 दिन हो गए. उन्हें 2016-2017 में पंजाब में हुईं हत्याओं के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जगतार स्कॉटलैंड के शहर डंबर्टन के रहने वाले हैं.
तीन साल पहले नवंबर 2017 में स्कॉटलैंड में जगतार के भाई को उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर का फोन आया था कि जगतार को पुलिस ने जबरन गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के एक महीने पहले, अक्टूबर में, जगतार और उनका परिवार उनकी शादी के वास्ते पंजाब आए थे. परिवार शादी के बाद स्कॉटलैंड लौट गया लेकिन जगतार और पत्नी कौर भारत में ही रुक गए.
4 नवंबर 2017 को जब पंजाब के जालंधर जिले में रामा मंडी शहर में दोनों खरीदारी कर रहे थे कि पुलिस आई और जगतार को गिरफ्तार कर ले गई. कौर ने मुझे बताया कि आदमियों का एक समूह अचानक वहां पहुंचा और जगतार को जबरन कार के अंदर खींच लिया और ले गया. कौर ने कहा, "मैं कुछ समझ नहीं सकी. मैं बस रोती ही रही."
कौर ने इसके बाद की घटनाओं को याद किया. "4 नवंबर की रात नारक के समान थी. हम उसे तलाशने के लिए यहां से वहां घूमते रहे. हम शहर के पुलिस स्टेशन और फिर कैंट पुलिस स्टेशन गए और फिर इधर-उधर फोन कर पता किया. कुछ समय बाद हमें एक फोन आया जिसमें हमें बगहा पुराना (पंजाब के मोगा जिले का एक शहर) आने के लिए कहा गया, जहां उन्हें 5 नवंबर की सुबह अदालत में पेश किया जाना था. हम वहां गए और ब्रिटिश उच्चायोग के अधिकारियों के साथ इंतजार किया. हमें सूचित किए बिना वे उसे अदालत में लाए और ले गए. हमें बताया गया कि पांच दिन की पुलिस रिमांड दी गई है.”
जनवरी 2016 और अक्टूबर 2017 के बीच पंजाब में सात नामचीन धार्मिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्याएं हुईं, जिनमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और शिवसेना के नेता भी शामिल थे. जगतार की गिरफ्तारी के तीन दिन बाद 7 नवंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और तत्कालीन पुलिस महानिदेशक सुरेश अरोड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें दावा किया गया कि राज्य में हुईं लक्षित हत्याओं का मामला सुलझ गया है. द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, अमरिंदर ने कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस) द्वारा पाकिस्तान और अन्य देशों में रची गई सांप्रदायिक गड़बड़ी और राज्य को अस्थिर करने की एक बड़ी साजिश का पता चला है. उन्होंने बताया कि चार संदिग्धों में एक जगतार है और उसे हत्याओं के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है.
कमेंट