फर्जी सर्टिफिकेट के सहारे बना मोदी के जन्मदिन पर कोविड टीकाकरण का रिकॉर्ड

राजस्थान के एक शहर में 17 सितंबर 2021 को कोविड-19 टीकाकरण का दृश्य. मोदी के जन्मदिन के अवसर पर महाअभियान के तहत भारत ने एक दिन में रिकॉर्ड 2.5 करोड़ टीकाकरण दर्ज किया लेकिन जल्द ही ऐसी खबरें आने लगीं कि यह संख्या भ्रामक है.
पीटीआई
राजस्थान के एक शहर में 17 सितंबर 2021 को कोविड-19 टीकाकरण का दृश्य. मोदी के जन्मदिन के अवसर पर महाअभियान के तहत भारत ने एक दिन में रिकॉर्ड 2.5 करोड़ टीकाकरण दर्ज किया लेकिन जल्द ही ऐसी खबरें आने लगीं कि यह संख्या भ्रामक है.
पीटीआई

मध्य प्रदेश के भोपाल के रहने वाले प्रणय नरवारे बताते हैं कि उनकी मां ने 15 सितंबर को कोविड का टीका लगाया था लेकिन टीकाकरण केंद्र ने उस दिन इसे कोविन पोर्टल पर अपडेट नहीं किया. "अगले दिन जब मेरी मां ने उनसे संपर्क किया, तो उन्हें बताया गया कि उनका नाम महाअभियान के लिए अलग रखा गया है. मां को यह भी कहा गया कि वह सर्टिफिकेट के लिए 17 तारीख तक इंतजार करें." 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन टीकाकरण महाअभियान के रूप में मनाया गया और दावा किया गया कि उस एक दिन में रिकॉर्ड 2.5 करोड़ लोगों का टीकाकरण हुआ है. नरवारे ने बताया कि जब तक उनकी मां को फोन नहीं आया तब तक तो उन्हें लग रहा था कि सर्वर में कोई समस्या होगी. आखिरकार जब प्रमाण पत्र अपलोड किया गया तो उसमें केंद्र का नाम अयोध्या नगर के सरस्वती विद्या मंदिर के बजाए "एसडीएम गोविंदपुरा" दर्ज था.

भले ही रिकॉर्ड टीकाकरण को बहुत बढ़ाचढ़ा कर पेश किया गया लेकिन बहुत से लोगों ने टीकाकरण की विसंगतियों के बारे में बताया है. साफ लगता है कि मोदी के जन्मदिन पर हुए टीकाकरण की संख्या को बढ़ा कर दिखाने की कोशिश की गई है. कारवां ने देश के विभिन्न राज्यों के 13 लोगों से बात की जिन्होंने टीका 17 सितंबर से पहले लगा लिया था लेकिन सर्टिफिकेट 17 सितंबर का दिया गया. इनमें से कुछेक को बिना टिका लगे ही टीकाकरण का प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया.

स्क्रॉल की एक रिपोर्ट में बिहार के कई अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि 17 सितंबर को अपलोड की गई संख्या पिछले दो दिनों में हुए टीकाकरण को जोड़ कर बताई गई है. 17 सितंबर के पहले और बाद के दिनों में देश भर में हुए टीकाकरण की संख्या पर एक नजर डालने से यह भी संकेत मिलता है कि मोदी के जन्मदिन पर दर्ज हुई संख्या भ्रामक है. 16 सितंबर को देश भर में लगभग 70 लाख लोगों को टीका लगाया गया था. यह संख्या अगले दिन बढ़कर 2.5 करोड़ हो गई. उसके अगले दिन अचानक फिर घटकर 85 लाख हो गई और 19 सितंबर को यह और गिरकर 77 लाख हो गई. अगले तीन दिनों में टीकाकरण की संख्या क्रमशः 85 लाख, 68 लाख और 64 लाख रही.

हुसैन बाजी उन लोगों में से हैं जिन्हें 17 सितंबर को बिना टीका लगाए सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया था. गुजरात के वडोदरा से वास्तुकला के अंतिम वर्ष के छात्र बाजी ने कहा, "मुझे दूसरी खुराक लिए बिना ही प्रमाण पत्र मिल गया." बाजी ने कहा, "जब मुझे प्रमाण पत्र मिला तो मैं डर गया कि अब सच का टीका लगावाने के लिए स्लॉट बुक नहीं हो पाएगा." उन्हें केंद्रीय विद्यालय में, जहां उन्हे पहला टीका लगा था, जाकर पता किया. "हैरानी की बात है कि वहां के स्वास्थ्य कर्मियों ने बिना कोई दिक्कत किए टीका लगा दिया." बाजी ने कहा, "दूसरी खुराक वडोदरा में लगी लेकिन प्रमाण पत्र गृह नगर दाहोद का था जबकि मैं वहां नहीं था."

बाजी ने मुझे बताया कि वह अपने इलाके में ऐसे कई और लोगों को जानते हैं जिनके साथ यही बात हुई थी. “सात-आठ और लोग हैं जिनके साथ ऐसा हुआ. उन्हें टीका नहीं लगा लेकिन 17 तारीख को ही प्रमाण पत्र मिल गया."

समृद्धि सकुनिया स्वतंत्र पत्रकार हैं और शिक्षा, स्वास्थ्य और नीतिगत मुद्दों पर रिपोर्ट करती हैं.

Keywords: COVID-19 Narendra Modi Covid-19 vaccine CoWIN
कमेंट