5 जून को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अपना 52वां जन्मदिन वृक्षारोपण कर मनाया. उनका जन्मदिन 'विश्व पर्यावरण दिवस' के दिन आता है और पिछले कई सालों से आदित्यनाथ इसी तरह इस दिन की शुरुआत करते रहे हैं. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के सहयोगियों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि अदित्यनाथ के सक्षम नेतृत्व में राज्य ने विकास के कीर्तिमान स्थापित किए हैं और राज्य में जन पक्षधर सरकार सुनिश्चित की है.
इसके बावजूद उनका जन्मोत्सव कार्यक्रम मामूली ही रहा. उनके 50वें जन्मदिन पर 111 फुट का केक काटा गया था. अपने 51वें जन्मदिवस पर आदित्यनाथ ने गोरखपुर में बड़ी पूजा आयोजित की थी. लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया. वह अपने लखनऊ कार्यालय में ही रहे और वहां से बधाई संदेश स्वीकार करते रहे.
इस बार का 5 जून योगी आदित्यनाथ के लिए बहुत ही व्यस्त दिन था. एक दिन पहले ही 2024 के आम चुनाव के नतीजे घोषित हुए थे. चुनाव में बीजेपी का लक्ष्य राज्य की सभी 80 सीटें जीतना था और पार्टी को उम्मीद थी कि वह 55 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल करेगी. लेकिन हुआ उल्टा. राज्य में बीजेपी को पिछली बार के मुक़ाबले 30 सीटों का घाटा हुआ. वह भी तब जब वह राष्ट्रीय लोक दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही थी. देश भर में बीजेपी को जितनी सीटों का घाटा हुआ, उसका आधा सिर्फ़ उत्तर प्रदेश में हुआ. राज्य से लड़े सभी केंद्रीय मंत्री चुनाव हारे. हारने वाले मंत्रियों में स्मृति ईरानी, महेंद्र नाथ पांडे, अजय मिश्र 'टेनी', संजीव बालियान, निरंजन ज्योति, भानु प्रताप सिंह वर्मा और कौशल किशोर हैं. मोदी और उनके रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पिछले चुनाव के मुक़ाबले एक तिहाई वोट मिले.