पेशे से इंजीनियर प्रतीक सिन्हा ने दो साल पहले ऑल्ट न्यूज की शुरुआत की. उस वक्त भारत में यही एकमात्र फैक्ट चैकिंग वेबसाइट थी. तब से वे सामाजिक संजाल में जाने माने नाम हैं
फरवरी में कारवां के रिर्पोटिंग फेलो ने प्रतीक सिन्हा से भारत में फेक न्यूज संकट पर बात की. सिन्हा ने ऑल्ट न्यूज में फेक्ट चैकिंग की प्रक्रिया के बारे में बताया. वे कहते हैं, “फर्जी खबरों के प्रसारण को रोका नहीं जा सकता लेकिन उसकी तीव्रता को नियंत्रित किया जा सकते है”. प्रस्तुत है सिन्हा से बातचीत का संपादित अंश.
तुषार धारा : भारत में फेक न्यूज के विकास और प्रक्रिया के बारे में बताइए?
प्रतीक सिन्हा : दक्षिणपंथी संगठनों ने दूसरी पार्टियों से पहले सोशल मीडिया में खुद को संगठित कर लिया था. केवल आम आदमी पार्टी एक अन्य पार्टी थी जिसने 2014 के आम निर्वाचन से पहले सोशल मीडिया में खुद को स्थापित कर लिया था. सोशल मीडिया लोगों से जुड़ने का नेटवर्क प्रदान करता है.
कमेंट