यौन उत्पीड़न के आरोपी विजय नायर आम आदमी पार्टी के चुनाव अभियान का हिस्सा

विजय नायर पर ओएमएल के सीईओ रहते हुए यौन उत्पीड़न, स्त्रीविरोधी व्यवहार और दुराचार को बढ़ावा देने का आरोप लगा था. आदित्य कपूर

We’re glad this article found its way to you. If you’re not a subscriber, we’d love for you to consider subscribing—your support helps make this journalism possible. Either way, we hope you enjoy the read. Click to subscribe: subscribing

मुंबई की एंटरटेनमेंट और इवेंट-मैनेजमेंट कंपनी, ओनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ विजय नायर दिल्ली में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. आप की वरिष्ठ नेता और पार्टी प्रवक्ता आतिशी के मुताबिक, नायर पार्टी के “पार्ट टाइम कार्यकर्ता” हैं और सोशल मीडिया व पार्टी के आयोजनों में "एड-हॉक काम" करते हैं. आतिशी आप की आंतरिक शिकायत समिति की प्रमुख भी हैं. यह कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की किसी भी औपचारिक शिकायत की जांच करने के लिए बनाया गया निकाय है. पिछले साल नवंबर में, कारवां ने नायर के खिलाफ यौन उत्पीड़न और यौन दुराचार के आरोपों पर एक खोजी रिपोर्ट प्रकाशित की थी.

नायर पर ओएमएल के सीईओ रहते हुए यौन उत्पीड़न, स्त्रीविरोधी व्यवहार और दुराचार को बढ़ावा देने का आरोप लगा था. उनके साथ काम करने वाली महिलाओं की आपबीती पर आधारित कारवां की रिपोर्ट के मुताबिक, "नायर ने एक महिला को बाथटब में साथ नहाने का न्यौता दिया और रात 2 बजे एक अन्य महिला को अपनी मालिश करने को कहा था. नायर ने एक महिला को आपत्तिजनक तस्वीरें भी भेजीं. उस तस्वीर में ऐसा लगता है कि कोई आदमी स्खलन कर रहा है.” नायर के साथ काम कर चुकी कई युवा महिलाओं ने बताया कि वह उन्हें नियमित रूप से मैसेज करते थे और वे उनकी इस हरकत को रोकने में संकोच करती थीं. कारवां की उस रिपोर्ट के जवाब में, नायर और ओएमएल ने आरोपों से इनकार कर दिया था.

मैं अक्टूबर में आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में नायर से मिली. उन्होंने मुझसे सीधे कहा कि उनके बारे में मुझे आतिशी से बात करनी चाहिए. जब मैंने आतिशी से फोन पर बात की, तो उन्होंने माना कि नायर पार्टी के लिए काम कर रहे हैं लेकिन नायर के खिलाफ लगे आरोपों की जानकारी होने से इनकार कर दिया. उस बातचीत के बाद मैंने इस मामले में उनकी राय और पार्टी का रुख जानने के लिए उन्हें खोजी रिपोर्ट और साथ ही संबंधित और रिपोर्टों के लिंक और सवाल ईमेल किए. प्रकाशन के समय तक उन्होंने मेरे सवालों का कोई जवाब नहीं दिया.

यह स्पष्ट नहीं है कि नायर कब से या किस क्षमता से पार्टी के साथ काम कर रहे हैं. आप पार्टी के डिजिटल अभियान के प्रमुख और राष्ट्रीय-परिषद सदस्य अंकित लाल के अनुसार, नायर पार्टी के पुराने सहयोगी हैं और पांच या छह साल से आप के स्वयंसेवक रहे हैं. उन्होंने कहा कि नायर "उद्योग से जुड़े हुए हैं और अगर मुझे डिजिटल रणनीति पर किसी प्रकार की मदद की जरूरत होती है तो वह उन पहले लोगों में से एक हैं जिन्हें मैं फोन करता हूं." फोन पर हुई बातचीत के दौरान, आतिशी ने उनकी "एड-हॉक" भूमिका का उल्लेख किया लेकिन कोई भी खास जानकारी देने से वे बचती दिखीं. उन्होंने उल्लेख किया कि नायर "सोशल मीडिया" और "कार्यक्रमों" पर काम करते हैं.

फिर भी, यह संभावना जाहिर होती है कि आतिशी या लाल के जवाबों से अधिक जिम्मेदारी के साथ नायर पार्टी से जुड़े हुए हैं. चुनाव के लिए डिजिटल-संचार रणनीति पर काम करने वाली एक महिला को निर्देश दिया गया कि उन्हें नायर से मिलना होगा क्योंकि वह पार्टी के लिए संचार के प्रबंधक हैं. उन्होंने कहा, "मुझे जो भूमिका मिली, उसके मुताबिक मुझे उन्हें रिपोर्ट करनी है." उन्होंने कहा कि "एक योजना प्रस्तावित की गई थी कि मैं छह लोगों के साथ बोर्ड में शामिल हो जाऊं." जब उन्हें पता चला कि नायर टीम की कमान संभालेंगे, तो उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया. "उन पर लगे आरोप उन्हें ठीक नहीं लगे," उस महिला ने बताया. "मेरे साथियों ने भी अपनी इच्छा से उनके साथ काम करने से मना कर दिया."

आप में आईसीसी की प्रमुख आतिशी ने दावा किया कि एकमात्र उन्हीं की पार्टी में इस तरह का निकाय है. आईसीसी के कामकाज पर चर्चा करते हुए, आतिशी ने बताया कि जब यौन उत्पीड़न से संबंधित कोई मामला संज्ञान में लाया जाता है तो समिति उसे देखती है. यह स्पष्ट नहीं है कि पार्टी ने पार्ट टाइम स्वयंसेवकों या एड-हॉक काम करने वालों के खिलाफ यौन-उत्पीड़न की शिकायतों से निपटने के लिए कोई तंत्र बनाया है या नहीं. जब मैंने आतिशी से इस बारे में पूछा, तो उन्होंने बात पलट दी. आतिशी ने कहा, "सत्ता-समीकरण अक्सर यौन उत्पीड़न के मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं," और कहा कि नायर सत्ता में नहीं होंगे. इस बारे में ईमेल पर भेजे गए मेरे प्रश्नों में मैंने बताया कि नायर भारतीय इवेंट और एंटरटेनमेंट उद्योग के एक प्रसिद्ध और प्रभावशाली सदस्य हैं, जिनकी सत्ता में पकड़ है. मैंने आप के साथ काम करने से इनकार करने वाली महिला द्वारा बताई गई जानकारी भी आतिशी को दी लेकिन उन्होंने इन सवालों का जवाब नहीं दिया.

आप पार्टी के साथ नायर का संबंध सार्वजनिक चर्चा का विषय बना हुआ है. 14 जनवरी 2014 को, टाइम्स ऑफ इंडिया ने बताया कि नायर पिछले हफ्ते आप में शामिल हो गए. उसी महीने, आप ने देश भर में अपना राजनीतिक संदेश पहुंचाने के लिए संगीत समारोहों और रोड शो के साथ तीन महीने का अभियान शुरू करने की घोषणा की. रिपोर्ट में कहा गया है कि नायर अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. रिपोर्ट के अनुसार, "नायर ने कहा कि वह देश भर के संगीतकारों तक पहुंचेंगे और पार्टी के काम और संदेश को फैलाने के लिए संगीत का उपयोग करेंगे." इसने नायर के हवाले से कहा, "मेरे पास महाराष्ट्र के कई हिस्सों में मुंबई के एक बड़े कार्यक्रम की तुलना में 50 छोटे शो हैं."

द क्विंट के साथ दिसंबर 2015 के एक इंटरव्यू में, नायर ने संगीत समारोहों के संचालन के लिए सिंगल विंडो लाइसेंस प्रणाली अपनाने के लिए आप सरकार की प्रशंसा की थी. यह इंटरव्यू दिल्ली में ओएमएल के वार्षिक संगीत समारोह -एनएच7 वीकेंडर के छठे संस्करण के कुछ ही समय बाद हुआ था. यह वार्षिक समारोह अलग-अलग शहरों में आयोजित होता है. इस इंटरव्यू में नायर ने आप सरकार के भ्रष्टाचार-मुक्त उस आयोजन की सराहना की थी. द क्विंट ने यह भी बताया कि "नायर के आप के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ घनिष्ठ संबंध हैं," लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार किया कि दिल्ली सरकार की प्रशंसा इसलिए करते हैं कि पार्टी के सदस्यों के साथ उनके व्यक्तिगत संबंध हैं. नायर ने कहा, "मैं आम आदमी पार्टी के कई लोगों को जानता हूं और इसमें कोई शक नहीं कि हम बेशर्मी से सत्ता में बैठे लोगों के समर्थन का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यही एकमात्र रास्ता है." नायर ने दावा किया, "मैंने आप को डोनेशन दिया है, लेकिन वह लोकसभा चुनाव से पहले दिया था और मेरे पास इसकी रसीद है."

आतिशी और लाल दोनों ने इस सवाल का जवाब देने में बहुत हीलाहवाली की कि पार्टी नायर के खिलाफ मौजूदा आरोपों के संबंध में क्या कदम उठाएगी. यह कहने से पहले कि "इस पर ध्यान दिया जाएगा" आतिशी ने कहा कि, "सिर्फ एक शिकायत पर्याप्त नहीं है, हमें इसे प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के आधार पर सावधानीपूर्वक जांचना होगा." इस बारे में मैंने उनसे और बातें जाननी चाहीं जिसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. लाल ने इस सवाल का जवाब इस तरह से टालते हुए दिया जिससे लगता है कि नायर के खिलाफ कुछ भी नहीं किया जाएगा क्योंकि उन्हें औपचारिक रूप से दोषी नहीं पाया गया था. उन्होंने कहा, "हम उन लोगों के साथ नहीं जुड़े हैं, जिन पर आरोप साबित हो चुके हैं. यह पार्टी का स्टैंड है और मैं अपनी टीम के साथ इस पर कायम हूं."

मैंने नायर को पार्टी के साथ उनके सहयोग और उनके द्वारा किए जाने वाले काम की प्रकृति के बारे में सवाल ईमेल किए थे लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला.

Thanks for reading till the end. If you valued this piece, and you're already a subscriber, consider contributing to keep us afloat—so more readers can access work like this. Click to make a contribution: Contribute