Thanks for reading The Caravan. If you find our work valuable, consider subscribing or contributing to The Caravan.
30 मार्च को झारखंड पुलिस की विशेष शाखा या स्पेशल ब्रांच ने 37 लोगों की एक सूची जारी की जिनके बारे में उसका दावा है कि ये लोग दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में आयोजित तबलीगी जमात के धार्मिक सम्मेलन में शामिल होकर बीते सात दिनों में झारखंड आए हैं. विशेष शाखा पुलिस अधीक्षक (आसूचना) के हस्ताक्षर वाली इस सूची में लिखा है, “प्राप्त सूचनानुसार संलग्न सूची में उल्लेखित व्यक्ति नई दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन में धार्मिक सम्मेलन/तबलीग जमात में शामिल होकर विगत 07 दिनों के अंदर लौटे हैं. सत्यापित कर उक्त व्यक्तियों की आवश्यक मेडिकल जांच पश्चात आवश्यक कार्रवाई अपेक्षित है.” सूची के साथ जारी पत्र में इन 37 लोगों के नाम के साथ उनके मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं.
कारवां ने सूची में शामिल सभी 37 लोगों से संपर्क किया और 28 लोगों से बात की. इनमें से 27 लोगों के मुताबिक कोई दो, तो कोई एक-डेढ़ साल पहले दिल्ली गया था. कुछ को तो दिल्ली गए 4-5 साल गए. लेकिन झारखंड पुलिस की विशेष शाखा ने इन सभी को बीते हफ्ते ही लौटकर आने वाला बताया है.
स्पेशल ब्रांच ने इन लोगों (नाम, पता और फोन नंबर सहित) की सूची जिले के सभी उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, वरीय पुलिस अधीक्षक रांची, धनबाद, जमेशदपुर, डीजीपी, एडीजी समेत संबंधित सभी वरीय अधिकारियों व पदाधिकारियों को भेजी है.
13 से 15 मार्च तक दिल्ली के निजामुद्दीन मकरज में तबलीगी जमात का धार्मिक सम्मेलन हुआ था जिसमें कई देशों से मुस्लिम शामिल हुए थे. इसी में कई कोविड-19 यानी नोवोल कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए. मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि तबलीगियों के संपर्क में आकर सैकड़ों लोग संक्रमित हो चुके हैं. झारखंड स्पेशल ब्रांच के मुताबिक जिस 37 लोगों को सूचीबद्ध किया है वे इसी धार्मिक सम्मेलन में शामिल होकर वापस झारखंड लौटे हैं.