मध्य प्रदेश: आरएसएस से नाराज साधुओं का बीजेपी के खिलाफ चुनाव प्रचार

हाई प्रोफाइल साधु नामदेव दास त्यागी उर्फ कंप्यूटर बाबा आरएसएस से अलग हो कर 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ दे रहे हैं.
पीटीआई
हाई प्रोफाइल साधु नामदेव दास त्यागी उर्फ कंप्यूटर बाबा आरएसएस से अलग हो कर 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ दे रहे हैं.
पीटीआई

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की चुनावी रणनीति में हिंदू धार्मिक नेताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. बीते सालों में धर्म और राजनीति के इस मिश्रण ने संघ को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में भगवा लहर बनाने में मदद की है. लेकिन इस साल अस्वाभाविक रूप से बड़ी संख्या में धर्म गुरु 28 नवंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में बीजेपी का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं. चुनाव का पारा बढ़ने के साथ साधुओं ने यह प्रण लिया है कि वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार को उखाड़ फेकेंगे.

धर्म गुरुओं के इस विद्रोह का नेतृत्व कंप्यूटर बाबा ने नाम से मशहूर हाई प्रोफाइल साधु नामदेव दास त्यागी कर रहे हैं. 23 नवंबर को जबलपुर में नर्मदा नदी के किनारे हिंदू धार्मिक नेताओं के भव्य आयोजन के बाद मुझसे बात करते हुए उन्होंने कहा, “हम लोग का मात्र एक उद्देश्य हैः नर्मदा नदी और गाय की रक्षा. लेकिन शिवराज सिंह चौहान हमारी बात सुनने को तैयार नहीं हैं.” कंप्यूटर बाबा ने आगे कहा, “शिवराज नर्मदा और गाय विरोधी हैं और आरएसएस के करीबी साधुओं को संरक्षण देकर साधु समुदाय को मूर्ख बनाना चाहते हैं.”

एकदिवसीय नर्मदा संसद में राज्यभर के 1000 साधुओं ने भाग लिया. सुबह संसद का आरंभ यज्ञ के साथ हुअ जिसमें चौहान सरकार के हराने की प्रार्थना की गई. संसद के अंत में एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें जनता से संत विरोधी बीजेपी सरकार को हराकर “धर्म की रक्षा” करने का आह्वान किया गया.

Keywords: Congress party Madhya Pradesh Computer Baba Rashtriya Swayamsevak Sangh RSS madhya pradesh elections 2018 BJP
कमेंट