Episode 26: Sharda Ugra

Caravan Baatcheet: Jay Shah’s autocratic rule of the BCCI

25 September, 2023

In this episode of The Caravan Baatcheet, host Vishnu Sharma talks to senior sports journalist Sharda Ugra about the Board of Control for Cricket in India and its secretary, Jay Shah—the son of union home minister, Amit Shah. Ugra points out the complete lack of transparency in the Shah-led BCCI, especially when it comes to its vast revenues. She also criticizes the BCCI for its failure to address cases of sexual harassment involving women cricketers and the stagnant compensation for players over nearly a decade. Additionally, Ugra highlights the BCCI's mismanagement of cricket events, exemplified by the delayed and disorganised release of the schedule for the upcoming ICC World Cup. 

The Caravan Baatcheet is a Hindi talk show featuring engaging discussions on politics, culture and society. Every fortnight, our host Vishnu Sharma will be in conversation with journalists, writers, experts and observers on pivotal issues that matter to you. 

Thumbnail Photograph by Amit Dave / Reuters.

__________________________

कारवां बातचीत के इस एपिसोड में वरिष्ठ खेल पत्रकार शारदा उग्रा से बीसीसीआई और उसके सचिव जय शाह पर बातचीत. जय शाह भारत के गृहमंत्री अमित शाह के सुपुत्र भी हैं. उग्रा ने बताया है कि शाह की अगुवाई वाले बीसीसीआई में पारदर्शिता बिल्कुल खत्म हो गई है और रिवेन्यू कहां खर्च हो रहा है इस पर भी सूचना का अभाव है. उग्रा का कहना है कि महिला क्रिकेटरों के यौन उत्पीड़न के मामलों में भी बीसीसीआई एक्शन लेने में विफल रहा है. साथ ही लगभग एक दशक से बीसीसीआई ने खिलाड़ियों का मुआवजा नहीं बढ़ाया है. इसके अलावा उग्रा ने क्रिकेट आयोजन में मिसमैनेजमेंट को लेकर भी वर्तमान बीसीसीआई की आलोचना की. नवंबर में हो रहे वर्ल्ड कप की कार्यतालिका भी बहुत देर से और अव्यवस्थित रूप से जारी की गई. उग्र का कहना है कि बीसीसीआई को इन सभी पक्षों में सुधार करने की आवश्यकता है.

कारवां बातचीत हिंदी टॉक शो है जिसमें राजनीति, संस्कृति और समाज से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर होस्ट विष्णु शर्मा हर पखवाड़े पत्रकारों, लेखकों, विशेषज्ञों और संपादकों से बातचीत करते हैं.