डेंगू से परेशान फिरोजाबाद के गांव नगला अमन का हाल

भूमिका सरस्वती/कारवां
भूमिका सरस्वती/कारवां

अगस्त-सितंबर 2021 में फिरोजाबाद जिले में डेंगू के कहर से 60 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर है. फिरोजाबाद के अलावा आगरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ और सीतापुर में भी इस रोग से मौत के कई मामले प्रकाश में आए हैं.

“मेरे बच्चों को डेंगू हो गया था तो मैं उनको ले कर अस्पताल गया. गांव में डीएम साहब आए थे. उन्होंने एम्बुलेंस भी भेजी. लेकिन अस्पताल में किसी ने हमारी सुध नहीं ली और न ही उनको भर्ती किया. मैं उनको घर लेकर आ गया और फिर एक प्राइवेट हॉस्पिटल भर्ती कराया,” एक गांव वाले ने हमे अपनी हालत के बारे में बताया. उसने बताया, “मैंने अपने बच्चों के इलाज के लिए गांव से कर्ज लिया फिर जाकर इलाज हुआ. मैं अभी भी परेशान हूं. पूरा गांव ही परेशान है."

भूमिका सरस्वती कारवां में मल्टीमीडिया फेलो हैं.

मोहम्मद दाऊद कारवां में मल्टीमीडिया फेलो हैं.

सुनील कश्यप कारवां के स्टाफ राइटर हैं.

Keywords: dengue Uttar Pradesh private healthcare public health
कमेंट