Thanks for reading The Caravan. If you find our work valuable, consider subscribing or contributing to The Caravan.
श्रीनगर में 17 अगस्त को मुहर्रम के आठवें रोज पुलिस ने कई स्थानों पर जूलूस निकाल रहे शियाओं को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले उन पर दागे और कइयों को हिरास्त में लिया है. खबरों के मुताबिक इस साल एक अगस्त को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मुहर्रम के मौके पर शियाओं को पारंपरिक जुलूस निकालने की अनुमति दी थी. लेकिन लोगों का मानना है कि जबकि अन्य तरह के धार्मिक आयोजनों की कोरोना के चलते मनाही है मुहर्रम के जुलूस की स्वीकृति घाटी में शिया और सुन्नियों को आपस में लड़ाने के लिए दी गई है. गौरतलब है कि इस अनुमति का विरोध शिया नेताओं तक ने किया है. देखें वीडियो रिपोर्ट,