वीडियो : श्रीनगर में मुहर्रम का जुलूस निकाल रहे शियाओं पर पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, किया गिरफ्तार

18 अगस्त 2021

श्रीनगर में 17 अगस्त को मुहर्रम के आठवें रोज पुलिस ने कई स्थानों पर जूलूस निकाल रहे शियाओं को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले उन पर दागे और कइयों को हिरास्त में लिया है. खबरों के मुताबिक इस साल एक अगस्त को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मुहर्रम के मौके पर शियाओं को पारंपरिक जुलूस निकालने की अनुमति दी थी. लेकिन लोगों का मानना है कि जबकि अन्य तरह के धार्मिक आयोजनों की कोरोना के चलते मनाही है मुहर्रम के जुलूस की स्वीकृति घाटी में शिया और सुन्नियों को आपस में लड़ाने के लिए दी गई है. गौरतलब है कि इस अनुमति का विरोध शिया नेताओं तक ने किया है. देखें वीडियो रिपोर्ट,   

 

शाहिद तांत्रे कारवां के मल्टी मीडिया रिपोर्टर हैं.

Keywords: Jammu and Kashmir Police Jammu and Kashmir
कमेंट