मार्च 2023 को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (एनएमएसीसी) के उद्घाटन से ठीक पहले नीता अंबानी वहां एक रिहर्सल के लिए पहुंचीं. उनसे पहले चार बॉडीगार्ड अपने सुरक्षा दल के दो कुत्तों के साथ परिसर में दाख़िल हुए. चार बॉडीगार्ड नीता अंबानी के पीछे-पीछे चल रहे थे. तैयारियों का मुआयना करने के दौरान नीता बीच-बीच में अपनी उंगलियों से हल्का सा इशारा करतीं. उनके महज़ एक इशारे से उनके स्टाफ़ को पता चल जाता कि उन्हें बार ट्रॉली से क्या चाहिए: डिमसम, ठंडाई, ग्रीन टी या पानी.
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के एक कर्मचारी ने उस दिन को याद करते हुए फरवरी, 2024 में मुझे बताया, “जब वह आती हैं, तब हम हिल भी नहीं सकते.” नीता, जिनके पति मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के मालिक और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, उद्घाटन समारोह में एक डांस परफॉर्मेंस देने वाली थीं. चर्चित बॉलीवुड कोरियोग्राफ़र वैभवी मर्चेंट उन्हें तैयार कर रही थीं. 'स्वदेश' नामक रिलायंस फाउंडेशन की एक संस्था से जुड़े कुछ दस्तकार भी वहां मौजूद थे, जो स्टॉल लगाने की तैयारी कर रहे थे. एक कर्मचारी ने बताया कि वैभवी (जिन्हें वह नीता की 'पर्सनल कोरियोग्राफ़र' कहते हैं) ने दस्तकारों से कहा कि उन्हें नीता से मिलने के लिए दो मिनट मिलेंगे. नीता ने स्टॉल पर जाकर सबसे हाथ मिलाया, फ़ोटो खिंचवायी और चेक सौंपे. इस दौरान वैभवी लगातार उन्हें निर्देश देती रहीं कि, “अब मुस्कुराना है, अब हाथ जोड़ने हैं, अब नमस्ते करना है.”
एनएमएसीसी की वेबसाइट पर नीता इस बहुविधा केंद्र को “हमारे देश के प्रति एक श्रद्धांजलि” कहती हैं, जो भावी “प्रतिभाओं को अवसर देने और प्रेरित करने के साथ भारत और दुनिया भर के समुदायों को मंच पर साथ लाएगा.” 'द इकोनॉमिस्ट' पत्रिका के अनुसार, इस सेंटर के निर्माण में लगभग एक अरब डॉलर का खर्च आया है. यह एक विशाल व्यावसायिक परियोजना का हिस्सा है: जियो वर्ल्ड सेंटर (जेडब्लूसी), जो मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में सात हेक्टेयर में फैला हुआ है. बीकेसी मुंबई के व्यवसाय का केंद्र है, जिसका शुमार विश्व के सबसे महंगे रियल एस्टेट क्षेत्रों में किया जाता है. रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने 2006–07 के दौरान मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी से इस ज़मीन को 80 वर्षों के लिए लीज़ पर लेने के लिए 4005 करोड़ रुपए का भुगतान किया था. लीज़ समझौते के तहत निर्माण की समय-सीमा चार साल थी, जिसमें देरी होने के कारण कंपनी को 646 करोड़ रुपए का अतिरिक्त शुल्क देना पड़ा. यह देरी आंशिक रूप से मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी की कानूनी चुनौतियों के कारण हुई, जिन्होंने इस परियोजना के लिए बोली लगाई थी और आवंटन प्रक्रिया में अनियमितताओं पर सवाल उठाए थे.
जियो वर्ल्ड सेंटर में दुनिया की सबसे बड़ी लिफ्ट है, जिसमें एक बार में दो सौ से अधिक लोग अंदर जा सकते हैं. एनएमएसीसी के अलावा, जहां ग्रैंड थिएटर में 2,000 लोगों के बैठने की जगह है और छत में 8,000 से ज़्यादा हीरे जड़े हुए हैं, इसमें कई कन्वेंशन सेंटर हैं: लगभग 40,000 वर्ग मीटर में फैला एक ओपन-एयर बैंक्वेट स्पेस, जिसका एक दिन का किराया 15 लाख रुपए है और जियो वर्ल्ड प्लाज़ा, एक हाई-एंड मॉल, जिसमें लग्ज़री ब्रैंड्स का बोलबाला है. इनमें से कुछ ब्रांड्स यहां 40 लाख रुपए का मासिक किराया चुकाते हैं.