पंजाब में आरएसएस के स्कूल ने सीएए के समर्थन में बच्चों से कराए हस्ताक्षर

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ देश भर में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच पंजाब के बरनाला के धनोला में आरएसएस की संस्था विद्या भारती के सर्वहितकारी विद्या मंदिर स्कूल में नाबालिग स्कूली बच्चों से कानून के समर्थन में हस्ताक्षर कराए जाने का मामला सामने आया है.

जब बच्चों के अभिवविकों को इसका पता चला तो हंगामा खड़ा हो गया. अभिवविकों ने स्कूल के प्रिंसीपल पर राजनीति से प्रेरित होकर नाबालिग बच्चों का इस्तेमाल करने पर कड़ा एतराज जताया है. अभिभावकों ने इस संबंध में बरनाला के डिप्टी कमिश्नर और एसएसपी को मांग पत्र देकर स्कूल और स्कूल के प्रिंसीपल पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई न की गई तो इसे पूरे पंजाब में संघर्ष का मुद्दा बनाया जाएगा.

बच्चों ने अभिभावकों को बताया कि स्कूल में उनसे एक सफेद बैनर पर हस्ताक्षर कराए गए जिस पर “वी सपोर्ट सीएए” लिखा हुआ था. अभिभावकों ने जब स्कूल के प्रिंसीपल से इस बारे में पूछा तो उन्होंने पहले टालमटोल करने की कोशिश की लेकिन बाद में हस्ताक्षर वाला बैनर और कागजात उन्हें दिखाए. अभिभावकों ने इन्हें अपने कब्जे में लेकर धनोला के एसएचओ के सपुर्द किया. उन्होंने स्कूल के प्रिंसीपल पर राजनीतिक स्वार्थ के लिए नाबालिग बच्चों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री से सर्वहितकारी संस्था के सभी स्कूलों की जांच कराने और धनोला के सर्वहितकारी स्कूल पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. जब स्कूल के प्रिंसीपल से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें प्रांतीय समिति की ओर से लिखित आदेश मिला था कि सीएए के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाना है.

सर्वहिताकरी शिक्षा समिति पंजाब, विद्या भारती की प्रांतीय समिति है. विद्या भारती का पैतृक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ है. पूरे पंजाब में इसके 100 से ज्यादा स्कूल हैं.