The Caravan Baatcheet is a Hindi talk show featuring engaging discussions on politics, culture and society. Every fortnight, our host Vishnu Sharma will be in conversation with journalists, writers, experts and observers on pivotal issues that matter to you.
In this episode of The Caravan Baatcheet, host Vishnu Sharma talks to Dhirendra K Jha, a contributing writer at The Caravan, to understand the relationship between Narendra Modi and the RSS. Jha discusses his November 2022 cover story on Mohan Bhagwat, the RSS sarsanghchalak—supreme leader—and the weakening of the power of his position under Modi. “Modi’s contradiction is not with the Sangh,” Jha says. “Modi’s contradiction is with the position that the sarsanghchalak occupies.”
कारवां बातचीत हिंदी टॉक शो है जिसमें राजनीति, संस्कृति और समाज से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर होस्ट विष्णु शर्मा हर पखवाड़े पत्रकारों, लेखकों, विशेषज्ञों और संपादकों से बातचीत करते हैं.
कारवां बातचीत के इस एपिसोड में होस्ट विष्णु शर्मा ने लेखक और वरिष्ठ पत्रकार धीरेन्द्र के. झा से नरेन्द्र मोदी के दौर में RSS और BJP के बीच संबंधों पर बात की. झा का मानना है कि आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत मोदी के आगे कमजोर साबित हुए हैं और ऐसा शायद पहली बार हुआ है कि बीजेपी योजना बनाती है और संघ उसे लागू करवाता है. झा कहते हैं, "मोदी का विरोध संघ से नहीं है बल्कि सरसंघचालक के पद से है."