5 जनवरी को नकाबपोश भीड़ ने जेएनयू परिसर में खुलेआम छात्र-छात्राओं को मारा. दंडे, रॉड और हथौड़ों के साथ आई भीड़ ने जेएनयू छात्रावासों में जबर्दस्त तोड़-फोड़ की.

रात 9 बजे जेएनयू गेट पर भीड़ इकट्ठा हो गई. जेएनयू जाने वाली सड़कों पर बिजली गुल थी और भीड़ हिंसा का विरोध करने जमा हुए लोगों पर हमला कर रही थी. हमलावर “भारत माता की जय” के नारे लगा रहे थे और लोगों को “नक्सल” और “जामिया के लोग” कह कर पीट रहे थे.

वहां भारी संख्या में दिल्ली पुलिस की मौजूदगी के बावजूद उसने हमले को नहीं रोका और न हमलावरों को गिरफ्तार किया. जब तक बिजली आती हमलावर वहां से जा चुके थे.

शाहिद तांत्रे कारवां के मल्टी मीडिया रिपोर्टर हैं.

शाहीन अहमद कारवां में मल्टीमीडिया प्रड्यूसर हैं.

मार्तण्ड कौशिक कारवां के सीनियर सहायक संपादक हैं.

माया पालित कारवां की बुक एडिटर हैं.

पूजा सेन कारवां की एसोसीएट एडिटर हैं.

Keywords: JNUSU Jawaharlal Nehru University ABVP Delhi Police protest
कमेंट